Corruption in Bihar: निगरानी की कार्रवाई के दौरान 24 बैंकों के पास बुक मिले हैं, जिनमें 30 लाख रुपये जमा हैं. पोस्ट ऑफिस में 12 लाख 50 हज़ार रुपये जमा होने का प्रमाण मिला है. 12 एलआईसी में 2 लाख प्रति वर्ष और बजाज एलियांज एवं भारती एक्सा लाइफ में 15 हजार रुपये प्रति वर्ष निवेश से संबंधित कागजात पाए गए हैं. म्यूच्युअल फंड और शेयर में करीब 5 लाख के निवेश से संबंधित कागजात भी मिले हैं.
http://dlvr.it/SFzLrW

No comments:
Post a Comment