बिहार का इकलौता गांव जहां सभी परिवार बनाते हैं पीतल के बर्तन, अब सरकार करेगी मदद!

Bihar News: बिहटा परेव इकलौता ऐसा गांव है, जहां हर घर पीतल से काम से जुड़ा हुआ है. यहां के स्थानीय लोगों का यही सबसे बड़ा रोजगार है. पीतल के बेहतरीन काम को देखते हुए भारत सरकार का हस्त शिल्प मंत्रालय परेव के विकास की बात कर रही है. इस फैसले से परेव के कारोबारी और कामगार दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ लोग सरकार के वादे पर अब भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. इसी क्रम में पीतल कारोबार के सचिव तुलसी प्रसाद ने कहा कि परेव में बड़ी मशीनों की जरूरत है. सरकार मदद करें तो और विकास होगा. 
http://dlvr.it/SFhD6P

No comments:

Post a Comment