Bihar News: झारखंड से भलजोर चेकपोस्ट होकर बौन्सी थाना क्षेत्र से होकर शराब की खेप जाने की गुप्त सूचना मिलने पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चेकिंग शुरू की गई. बौन्सी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल के समीप एक टाटा 407 वाहन गुजरी तो पुलिस ने इसको रोका और जांच की. पुलिस ने वाहन में विशेष रूप से बनाए गए तहखाने से 2,443 बोतल विदेशी शराब समेत कुल 2,514 बोतल शराब जब्त किया गया
http://dlvr.it/SHpqYL

No comments:
Post a Comment