Patna News: राजधानी में 72 पार्कों के अलावा 23 नए पार्कों का निर्माण कराया जाएगा. पटना पार्क प्रमंडल ने उन सभी पार्कों को चिन्हित कर मंजूरी के लिए विभाग को भेजा है. 23 पार्कों में तीन पार्क राजेंद्र नगर में, तीन पाटलिपुत्रा में, एक एजी कॉलोनी में, एक कृष्णा नगर में और 13 कंकड़बाग इलाके में हैं. सभी पार्कों के विकसित होने पर इन इलाकों में वातावरण में शुद्धता आने के साथ सुंदरता भी बढ़ेगी. पटना पार्क प्रमंडल के रेंज टू में सबसे ज्यादा 44 पार्क हैं. आठ नए पार्क जुड़ने वाले हैं. इससे 52 पार्क रेंज टू में हो जाएंगे.
http://dlvr.it/SJ1J7y
No comments:
Post a Comment