सड़ी थी सब्जियां, सलाद-सत्तू में थे कीड़े, आटे पर मक्खियों का अंबार! इस तरह बनाया जा रहा था मेडिकल स्टूडेंट्स का खाना

मधेपुरा. कहते हैं अगर आप स्वच्छ और पौष्टिक भोजन करेंगे तो ही अच्छा सोचेंगे और आपका मन भी किसी काम में लगेगा. अगर किसी को सिर्फ एक दिन अच्छा भोजन नहीं मिलता है तो उसका मूड खराब हो जाता है. लेकिन, बिहार ही नहीं देश के महान जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मधेपुरा में खुले कॉलेज के छात्रों को लगभग हर दिन कीड़े लगे हुए खाद्य पदार्थों को खाना पड़ता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सच्चाई छात्रों के लिए खाना बनाने वाली मेस की तस्वीरों को देखकर ही समझा जा सकता है.
http://dlvr.it/SHSVSf

No comments:

Post a Comment