Bihar News: औरंगाबाद, बांका और गया जिले में करीब 189.20 किमी लंबाई में 11 सड़कों और 149.40 मीटर लंबाई में एक छोटे पुल का निर्माण होगा. इसके लिए नीतीश सरकार ने 265 करोड़ 36 लाख 16 हजार रुपये की मंजूरी भी दे दी है. इसमें सड़क निर्माण के बाद पांच साल तक इसका रखरखाव भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, इन सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ निर्माण विभाग की देखरेख में होगा. राज्य सरकार ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी थी. अब निर्माण की जरूरी प्रक्रिया शुरू होने के बाद अगले कुछ महीनों में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
http://dlvr.it/SKW1vW
No comments:
Post a Comment