Gender Inequality: वर्ष 2019-20 में प्राइमरी लेवल पर कुल नामांकन 139.47 लाख था, जिनमें 68.13 लाख लड़कियां थीं और 71.34 लाख लड़के. वहीं उसी साल की बात करें तो अनुसूचित जाति के 27.27 लाख स्टूडेंट और अनुसूचित जनजाति के कुल 3.38 लाख स्टूडेंट का प्राइमरी स्कूलों में दाखिला हुआ. जबकि 2019-20 में ही उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल 69.29 लाख स्टूडेट्स ने दाखिला लिया था, जिनमें कुल 34.26 लाख लड़कियां थीं, जबकि 35.03 लाख संख्या लड़के.
http://dlvr.it/SKj4lz
No comments:
Post a Comment