Good News: मुसहर टोली की पहली बच्ची जिसने दी मैट्रिक की परीक्षा, अब कर रही गांव को प्रेरित

Motivational Story: पढ़ाई के प्रति अपने रुझान के बारे में इंद्रा बताती है कि काफी पहले 'बचपन बचाओ आंदोलन' वालों ने मुंबई में मजदूरी कर रहे इस गांव के 5 बच्चों को मुक्त कराया था. वे लोग उन पांचों बच्चों को लेकर गांव आए थे. उनलोगों ने उन्हें शिक्षा से जोड़ने की कोशिश की थी. इसी दौरान इंद्रा भी बचपन बचाओ आंदोलन वालों के संपर्क में आ गई. उनलोगों ने इंद्रा को भी प्रेरित किया. नतीजा आज सामने है.
http://dlvr.it/SKl7Nc

No comments:

Post a Comment