बागमती नदी के किनारे-किनारे 136 किमी बनेगी रेल लाइन, सुरंग में 40 किमी चलेगी ट्रेन

Raxaul to Kathmandu rail route: कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार रक्सौल से काठमांडू के बीच 136 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी. यह रेल लाइन रक्सौल स्टेशन से निकलकर पंटोका के रास्ते नेपाल में प्रवेश करेगी. इसके बाद नेपाल के निजगढ़ से बागमती नदी के किनारे-किनारे काठमांडू के खोकना तक रेल लाइन बनाई जाएगी. यह प्रारंभिक सर्वे के अनुसार बताया गया है.
http://dlvr.it/SL0NDm

No comments:

Post a Comment