Video: सोने का भंडार मिलने के बाद जमुई में फिर मिला बड़ा खजाना! GSI सर्वे में सामने आई बड़ी बात

Jamui News: जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में मंजोष पंचायत के 8 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में लौह अयस्क का खान होने की संभावना को लेकर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी जीएसआई की टीम सर्वे कर रही है. जीएसआई की टीम इलाके में लोहे की मात्रा का नमूना इकट्ठा कर रही है. जीएसआई की टीम दिन रात इस काम में लगी हुई है. सोने का भंडार मिलने के बाद अगर जमुई में लौह अयस्क का भंडार भी मिलता है तो निश्चित ही बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए बड़ी बात होगी.
http://dlvr.it/SR4vQf

No comments:

Post a Comment