वामिस सॉफ्टवेयर व ऐप से जल संसाधन विभाग की मुश्किलें होंगी आसान, 1 जुलाई से इससे होगा काम, जानें डिटेल

Bihar News: 'वामिस' सॉफ्टवेयर के साथ-साथ 'वामिस' ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें जल संसाधन विभाग के राज्यभर के अभियंता एवं कर्मी अपने क्षेत्र की योजनाओं से संबंधित रियल टाइम अपडेट्स अपलोड करेंगे. वामिस एक आधुनिक सॉफ्टवेयर है, जो एक विशिष्ट निर्माण परियोजना कार्य के पूरे जीवन चक्र को स्थापना से लेकर अंतिम समापन तक शामिल करता है और इसमें प्रशासनिक अनुमोदन, तकनीकी प्रतिबंध, ई-माप बुक EMB बिलिंग, सर्वेक्षण आदि जैसे कार्य शामिल हैं.
http://dlvr.it/SSYQPx

No comments:

Post a Comment