घर गंगा में समा गया, रेलवे स्टेशन पर चाय बेची, यूट्यूब से की पढ़ाई... अब दारोगा बने सुकरात सिंह, पढ़ें संघर्ष की पूरी कहानी

Bihar News: जिंदगी में अगर कुछ भी पाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयत्न किया जाये तो लक्ष्य मिल ही जाता है अपने लक्ष्य को पाने के लिए केवल आवश्यकता है तो आपके अंदर जोश और लगन की. इंसान अपनी मेहनत और लगन के दम पर बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है कटिहार के सुकरात सिंह ने. रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हुए सुकरात सिंह ने इंटरनेट और यूट्यूब से तैयारी की और दारोगा बनकर युवाओं के लिए मिसाल बन गए. पढ़िये पूरी कहानी.
http://dlvr.it/SVFy25

No comments:

Post a Comment