दरभंगा के मूर्तिकार: बहुत लगन से गढ़ते हैं लक्ष्मी-गणेश, कौन गढ़ेगा इन कारीगरों का भविष्य

Future of Sculptors: दरभंगा जिले के मिर्जापुर चौक पर लगभग 30 से 35 ऐसे परिवार हैं, जो मूर्ति बनाकर बाजार में बेचते हैं. इसी से उनका परिवार चलता है. लेकिन कोरोना के दौर में इन परिवारों की माली हालत काफी खराब हो गई. मूर्तिकार बैजू पंडित, राजेंद्र कुमार और योगेंद्र पंडित बताते हैं कि यहां इन मूर्तियों का मार्केट नहीं है. लोग हस्तशिल्प की मूर्तियों के महत्त्व को नहीं समझते हैं. कोरोना के बाद कर्ज लेकर फिर से धंधा शुरू किए हैं.
http://dlvr.it/Sbg141

No comments:

Post a Comment