बिहार के मुंगेर का प्राचीन नाम 'मुद्गलपुरी' है. यहां रामायण काल से जुड़े कई स्थल आज भी मौजूद हैं. यहां एक सीताकुंड भी है. इसके बारे में मान्यता है कि यहां माता सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी और यही बाद में गर्म जलधारा का कुंड बन गया. सीताकुंड रामतीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. इसका उल्लेख आनंद रामायण में मिलता है. मुंगेर गजेटियर में भी इसकी चर्चा माता सीता के अग्नि परीक्षा स्थल के रूप में की गयी है. (फोटो- अरुण कुमार शर्मा)
http://dlvr.it/ShsrYT
No comments:
Post a Comment