Purnia News: मधुमक्खी बढ़ाएगी आपके आम की पैदावार, इस विधि को अपनाकर मंजर को रखें तंदुरुस्त

कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के वरीय वैज्ञानिक डॉ.सीमा कुमारी ने कहा कि आम के बाग से अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए बाग में मधुमक्खी की कालोनी बक्से रखना अच्छा रहेगा. इससे परागण अच्छा होता है तथा फल अधिक मात्रा में लगता है.पेड़ की उम्र के अनुसार खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग करें.
http://dlvr.it/Sjp7Rl

No comments:

Post a Comment