PHOTOS: 150 साल पुराना मेला... जहां आज भी दिखती है आदिवासी संस्कृति और स्वयंवर की झलक, वर-वधू का इस तरह होता है चयन

बिहार के पूर्णिया स्थित बनमनखी में पिछले 150 सालों से प्रसिद्ध पत्ता मेला का आयोजन होता आ रहा है. आदिवासियों के इस खास मेले में कई प्राचीन परंपराएं देखने को मिलती है. इस मेले में जहां एक तरफ आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, वहीं स्वयंवर की तरह दूर-दूर से आदिवासी समुदाय के लोग यहां आकर लड़का-लड़की पसंद करते हैं और शादी भी रचाते हैं.
http://dlvr.it/Smbpnl

No comments:

Post a Comment