नालंदा. जेब भले फटेहाल हो पर अगर आप दिल से अमीर हैं तो फिर आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. आज मिलिए एक ऐसे शख्स से जिसके पिता छोटे किसान रहे और मां आंगनबाड़ी सेविका. जाहिर है घर की माली हालत ऐसी नहीं रही होगी कि आप बहुत ऊंचाई की बात सोच सकें. लेकिन सर्वेश कुमार ने खूब ऊंचा सोचा, सपने देखे और उनके मां-पिताजी ने बेटे के सपने को साकार करने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी. सर्वेश कुमार ने भी जी-जान लगाकर पढ़ाई की. और आज वे भारतीय सेना में सेकेंट लेफ्टीनेंट के पद पर चयनित हुए. आइए विस्तार से जानतें हैं सर्वेश के सफर को. (रिपोर्ट और तस्वीरें मो. महमूद आलम की)
http://dlvr.it/StvSzw
No comments:
Post a Comment