न दवा की जरूरत..न खरपतवार का झंझट, इस नई तकनीक से करें खेती, मिलेगी 50%सब्सिडी

खेती में किसानों के लिए रोजाना नए-नए प्रयोग प्रगति के द्वार खोलने का काम करते हैं. सरकार भी इसमें सहायता कर किसानों के लिए कई योजनाओं को संचालित करने का काम कर रही है. इन दिनों किसानों के लिए खेती किसानी में कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं कि उनके खेत में फसलों की उत्पादकता धीरे-धीरे कम हो रही है. ऐसे में अगर किसान मल्चिंग विधि से खेती करते हैं, तो काफी मुनाफा हो सकता है. आइए मल्चिंग विधि के बारे में जानते हैं.


http://dlvr.it/T79YYw

No comments:

Post a Comment