कृषि कार्य के अलावा किसानों में पशुपालन का व्यवसाय खूब बढ़ रहा है. खास कर अगर बात की जाए बत्तख पालन की तो पश्चिम चम्पारण सहित बिहार के अधिकांशतः ज़िलों में बत्तख पालन की जैसे सुनामी आई हो, लेकिन समझने वाली बात यह है कि क्या बत्तख पालन वास्तव में बेहतर आमदनी का एक शानदार जरिया है? या फिर इसमें भी किसानों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है.
http://dlvr.it/T8TMnR
No comments:
Post a Comment