नवनीत ने बताया कि रबर से चप्पल बनाने का काम पिछले दो साल कर रहे हैं. इसका आइडिया एक मित्र के दुकान मिला था. उद्योग विभाग से 10 लाख लोन मिलने के बाद 2022 में चप्पल बनाने का धंधा शुरू किया. इसके लिए चीन और कोलकाता से ऑटोमेटिक मशीन मंगवाया. रोजाना एक हजार चप्पल तैयार करते हैं. सालाना 6 लाख से अधिक की कमाई हो जाती है.
http://dlvr.it/T8hFnk
No comments:
Post a Comment