जुलाई में लगाएं बैगन की ये खास वैरायटी, बंपर उत्पादन के साथ होगी तगड़ी कमाई

कृषि वैज्ञानिक सुधीर कुमार ने बताया कि बैंगन की बाजार में बहुत सारी किस्में मौजूद है. लेकिन, बरसात के दिनों में किसान को बैंगन की पीपीसी किस्म की खेती करनी चाहिए. इसकी यह खासियत है कि इसमें कांटे नहीं होते तथा इनका पौधा 10 से 12 सेंटीमीटर लंबा होता है. केवल 60 से 65 दिन के बाद इसमें से बैगन की फसल तोड़ी जा सकती है.


http://dlvr.it/T9kt44

No comments:

Post a Comment