कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्र शुक्ल तृतीया को हरतालिका तीज मनाया जाता है. इसके लिए कहा गया है 'साचह चतुर्थी युताह ग्रास्यह' मतलब तृतीया में चतुर्थी भी ग्राज्य हो जो कि 6 सितंबर को हो रहा है. इसलिए 6 सितंबर को ही हरितालिका तीज व्रत मनाया जाएगा.
http://dlvr.it/TCCtRj
No comments:
Post a Comment