धान के पौधों में घास हटाने के लिए अंग्रेजी दवाइयां होती हैं नुकसानदायक?

दरभंगा : अगस्त माह में धान के पौधों की प्रगति जोरों पर होती है. इसी के साथ-साथ खरपतवार और घास फूस भी तेजी से बढ़ते हैं. यह धान की खेती में एक प्रमुख समस्या है, जो पौधों की बढ़त और उत्पादन को प्रभावित करती है. किसानों द्वारा आमतौर पर खरपतवार को हटाने के लिए अंग्रेजी दवाइयों, जिन्हें हर्बिसाइड्स कहा जाता है, इसका उपयोग किया जाता है.


http://dlvr.it/TCJl6C

No comments:

Post a Comment