निषेचन के बाद क्यों नहीं उड़ पाती रानी मक्खी? जानें वैज्ञानिकने क्या कहा...

जहानाबाद : मधुमक्खी पालन एक अच्छा व्यवसाय है. यह आमदनी का भी अच्छा स्त्रोत है. मधुमक्खी शहद ही नहीं बनाती, बल्कि हमारे जीवन के लिए भी जरूरी है. ये छत्ते में समूह बनाकर रहती है, जिसे कॉलोनी कहा जाता है. इस कॉलोनी में 20000 से 50000 मधुमक्खियां रहती हैं. इस कॉलोनी में तीन तरह के मधुमक्खियां वास करती हैं, नर, श्रमिक और रानी. हजारों मधुमक्खियों के ग्रुप में एक रानी होती है. वहीं, हजारों की संख्या में श्रमिक रहते हैं. नर की संख्या भी सैंकड़ों में होती है. नर मधुमक्खियों का काम केवल निषेचन का होता है. श्रमिक मधुमक्खियों का काम शहद बनाना है. रिपोर्ट- शंशाक


http://dlvr.it/TDDK4Q

No comments:

Post a Comment