समस्तीपुर: अब किसान आलू, मक्का और अन्य पारंपरिक फसलों के अलावा नगद फसलों की ओर भी रुख कर रहे हैं, ताकि अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके. समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के सिरसी गांव के किसान प्रमोद कुमार ने इस दिशा में एक सफल उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने बैगन और परवल की खेती करके अपने कृषि व्यवसाय को एक नई दिशा दी है और प्रतिदिन औसतन 2,000 रुपए की कमाई कर रहे हैं.सिंगोरी वैरायटी का बैगन और डंडारी वैरायटी का परवल उनकी फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार करने में सहायक साबित हो रहे हैं. इन फसलों की विशेषता उनके उच्च उत्पादकता और बाजार में उनकी अच्छी मांग में है, जो प्रमोद कुमार को अच्छा मुनाफा दे रही है.
http://dlvr.it/TDFNt9
No comments:
Post a Comment