सुपौल/मधुबनी. सवाल पूछे जाते हैं कि देश का सबसे लंबा नदी पुल कौन सा है? अब तक जवाब यही होता है कि असम का 9.15 किमी लंबा भूपेन हजारिका सेतु अभी देश में सबसे लंबा है. लेकिन, जल्दी ही आपको अपना सामान्य ज्ञान अपडेट करना होगा और जवाब होगा बिहार में कोसी नदी पर बना पुल देश का सबसे लंबा नदी पुल है. दरअसल सुपौल के बकौर से और मधुबनी जिले के भेजा के बीच देश के सबसे लंबा सड़क पुल का निर्माण किया जा रहा है. (फोटो व रिपोर्ट- अमित कुमार झा)
http://dlvr.it/SFnRKN
No comments:
Post a Comment