बिहार के इन 3 जिलों में बनेंगे 5 बिजली ग्रिड, 490 करोड़ की लागत से जगमग हो जाएगा बड़ा इलाका

Bihar News: बिजली कंपनी ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर और नवीनगर, गया जिले के भोरे और बाराचट्टी के अलावा बगहा में ग्रिड बनाने का फैसला लिया है.  बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार  (Modi Government) से बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) मद में बकाया राशि में से 490 करोड़ की मांग की है. इसकी मदद से ही  इन ग्रिडों का निर्माण हो सकेगा.योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नीति आयोग को इस संबंध में पत्र लिखकर भेज दिया है.बीआरजीएफ के तहत ऊर्जा परियोजनाओं पर काम होना है, जिसमें 489 करोड़ 93 लाख खर्च होंगे.
http://dlvr.it/SFmvqD

No comments:

Post a Comment