Darbhanga: नटराज कला को देश विदेश तक पहुंचा रहा है यह कलाकार, अब तक कर चुका है 1200 से अधिक स्टेज शो..

मोहित बताते हैं कि हिप हॉप और वेस्टर्न का कोई मतलब नहीं बनता है. लेकिन लोकनृत्य के हर एक स्टेप का मतलब निकलता है. पुराने जमाने में जितने भी लोकनृत्य हुआ करते थे, उन सब के पीछे एक राज छुपा होता था. जितने भी वेस्टर्न डांस हैं, सब इन्हीं से निकले हुए हैं, लेकिन वह दिशा विहीन हो चुके हैं. वह अपने नृत्य के माध्यम से लोगों को पुरानी सभ्यता का दर्शन कराते हैं. स्थानीय युवाओं में लोक नृत्य की कला उभारने के लिए नटराज डांस एकेडमी भी चला रहे हैं.
http://dlvr.it/Sg52br

No comments:

Post a Comment