Buxar News : बक्सर के इस गांव में खुला है आटा बैंक, जानें कितना गेहूं देने पर किसानों को साल भर मिलेगा आटा

गणेश कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल इस योजना के तहत 5 गांव के किसानों को लाभ दिया जाएगा. वैसे किसान जो भूमिहीन है और पट्टे पर खेत लेकर गेंहू की खेती करते है, उनसे गेंहू लिया जाएगा. किसान एक बार में 5 क्विंटल तक गेंहू आटा बैंक में जमा करते हैं तो उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इतना ही नहीं साल पर उन्हें आटा भी दिया जाएगा.
http://dlvr.it/SnwFZS

No comments:

Post a Comment