Karnataka Elections 2023 | कर्नाटक चुनाव में BJP और Congress की क्यों है अग्नि परीक्षा? | PM ModiKarnataka Assembly Elections 2023: पिछले 38 सालों में कर्नाटक में कोई भी पार्टी सत्ता में रहते हुए सरकार में वापसी नहीं कर पाई है. 17 मई 2018 को BS Yediyurappa ने सीएम पद की शपथ ली, लेकिन वो फ्लोर टेस्ट में फेल हो गए थे और उन्होंने 23 मई 2018 को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, कांग्रेस-JDS ने मिलकर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी सीएम बने. लेकिन ये सरकार सिर्फ 14 महीने तक चली, क्योंकि Congress और JDS के कुछ विधायक BJP के पाले में चले गए थे. इसी वजह से ये सरकार भी गिर गई. उसके बाद 26 जुलाई 2019 को 119 विधायकों के समर्थन से येदियुरप्पा दोबारा से मुख्यमंत्री बने. हालांकि, इसके 2 साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद छोड़ दिया था और BJP ने basavaraj bommai को मुख्यमंत्री बनाया था.news | latest News | hindi News | Latest Hindi News|| Hindi Samachar | news in hindi | news18 | n18oc_Bihar
http://dlvr.it/SnsLLX
No comments:
Post a Comment