मुजफ्फरुर से दिल्ली के लिए चली ये स्पेशल ट्रेन, साढ़े 16 घंटे की होगी यात्रा

मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर डेढ़ बजे आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. गाड़ी नंबर 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी. हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.


http://dlvr.it/TB9Hdn

आपका इंतजार हुआ खत्म! वीकेएसयू में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय में नामांकन को ले दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गई. दूसरी मेरिट से 30 जुलाई तक एडमिशन होगा.


http://dlvr.it/TB9HR5

गाय भैंस की गर्भावस्था के दौरान देखभाल कैसे करें, पशु रोग विशेषज्ञ से जानें

गर्भावस्था में पशुओं की खास देखभाल की जरूरत होती है, गर्भकाल के दौरान किन  बातों का ख्याल रखना है इसको लेकर कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय के पशु रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की है.


http://dlvr.it/TB8vM8

Live: पुलिस का डर क्यों खत्म हो गया...तनिष्क लूट कांड पर बिफरे पप्पू यादव

Bihar-Jharkhand News Live Update: पूर्णिया शहर के तनिष्क ज्वेलर्स में 3 करोड़ 71 लाख रुपए के आभूषण की हुई. लूट के बाद आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव तनिष्क ज्वेलर्स पहुंचे जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाया.


http://dlvr.it/TB8L7V

बिहार का ऐसा गांव, जहां लगता है सांपों का मेला, खतरनाक नाग से खेलते हैं बच्चे!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखे मेले की खूब चर्चा हो रही है. जहां भारत में इस समय कांवड़ मेले की धूम है, वहीं बिहार में सांप का मेला भी खूब चर्चा में है.


http://dlvr.it/TB84wt

कासिफ सर को देख डर जाती थी बच्चियां, प्रिंसिपल के सामने किया खौफनाक खुलासा

Teacher Molests Minor Students: मुजफ्फरपुर में एक स्कूल की पहली कक्षा की कई बच्चियां टीचर द्वारा शोषण का शिकार हुई. इन बच्चियों ने जो खुलासा किया, उसे जानकर आपका खून खौल उठेगा.


http://dlvr.it/TB7Z9b

अब गरीब बच्चे भी बोल पाएंगे अच्छी अंग्रेजी, यह संस्था फ्री देगी ट्रेनिंग

बीबीसी स्कूल, जो कि कुचायकोट क्षेत्र में एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान के रूप में जाना जाता है. यह निर्णय लिया है कि गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण इंग्लिश शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. यह कदम उन बच्चों के लिए एक आशा की किरण है जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते.


http://dlvr.it/TB7Z0K

पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. यह स्पेशल मुजफ्फरपुर से 31 दिसंबर तक और आनंद विहार से 01 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी


http://dlvr.it/TB77yY

महाराष्ट्र और झारखंड पर ममता का बड़ा दावा, लेकिन घूम जाएगा तेजस्वी का दिमाग

Mamata Banerjee: पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ममता बनर्जी नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन बाद में उन्होंने कन्फर्म कर दिया कि वह 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में शामिल लेंगी.

इससे इन अटकलों पर विराम लग गया कि कहीं ममता भी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के अन्य मुख्यमंत्रियों की तरह बैठक का बहिष्कार तो नहीं करेंगी।


http://dlvr.it/TB65kk

जहां नहीं पहुंचे वैक्यूम क्लीनर, वहां आज भी खजूर के पत्तों के झाड़ू का जलवा

बिहार के बांका जिले में रहने वाला आदिवासी समुदाय खजूर के पत्तों से झाड़ू तैयार करता है, जिसकी सप्लाई आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों तक की जाती है. बांका के बेलहर प्रखंड के श्रीनगर गांव में आदिवासियों के लगभग 1000 परिवारों की आजीविका का यह प्रमुख साधन है.


http://dlvr.it/TB65MS

120 का बैग 1200 में, 30 की थाली 70 रुपये में... शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला!

Bihar News: संजीव कुमार सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 'जहां से भी अनियमितता की बात सामने आई कारवाई होगी. कई जिलों में कारवाई की अनुशंसा की गई है.'


http://dlvr.it/TB5Ktm

खेत एक...फसल अनेक, ये किसान नए जुगाड़ से कर रहा खेती, एक सीजन में 2.5 लाख बचत

छपरा में कुछ ऐसे किसान हैं, जो पारंपरिक खेती को छोड़कर नगदी फसल लगाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. लेकिन मैं आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक ही खेत में तीन से चार प्रकार की सब्जी लगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है.


http://dlvr.it/TB516l

लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी कनेक्शन? पूछताछ में गैंग के गुर्गों का बड़ा खुलासा

Gopalganj Latest News: लॉरेंस के गुर्गों ने पाकिस्तान से सप्लाई किये गये हथियार के बारे में अहम खुलासा किया है. हथियार सप्लाइ करने वाले मास्टरमाइंड में मलेशिया में बैठे मयंक सिंह नाम सामने आया है. मयंक सिंह के जरिये हथियार को लॉरेंस के गुर्गों द्वारा बिहार भेजा गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.


http://dlvr.it/TB4nD6

SBI में नौकरी पाने का शानदार अवसर, 85000 से अधिक है मंथली सैलरी

Sarkari Naukri SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी (Bank Jobs) पाने का एक अच्छा मौका है. जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.


http://dlvr.it/TB3hR7

पूर्णिया एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने संसद में क्या पूछा जो सदन में गूंजे ठहाके?

Purnia Airport News: संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा में प्रश्नकाल में पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सवाल पूछा तो बीच में स्पीकर ओम बिरला ने इस अंदाज में जवाब दिया कि सदन में ठहाके गूंजने लगे. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने इस प्रश्न का जवाब दिया.


http://dlvr.it/TB3GnV

इश्क उफान पर हो तो...दूसरे प्रदेश कमाने गया पति तो 'टच' में आए देवर-भाभी, फिर

Siwan news: कहते हैं प्यार अंधा होता है और जब प्यार परवान चढ़ता है तो कुछ दिखाई नहीं देता. ऐसा ही एक मामला सीवान के महाराजगंज में सामने आया है. सीवान के महराजगंज चचेरे देवर ने अपने भाभी से शादी रचाई है. खास बात यह कि युवक की भाभी दो बच्चे की मां है.


http://dlvr.it/TB2vPD

बिहार में धीमी मॉनसून की रफ्तार, इन जिलों में मिलेगी उमस से राहत, होगी बारिश

Bihar Weather Report: आज यानी 25 जुलाई से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार आज बिहार के दक्षिणी भाग के कई जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.


http://dlvr.it/TB2ZkM

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगेस्टर अमन साहू से जुड़े तार, गोपालगंज पहुंची NIA

Gopalganj News: लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों की गोपालगंज में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अनुसंधान में झारखंड के गैंगेस्टर अमन साहू से कनेक्शन जुड़ने की बात सामने आयी है. पाकिस्तानी नंबर से दोनों गैंग के बीच बातचीत होने की बात आयी है. आइबी, एटीएस और बिहार एसटीएफ के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) जांच के लिए पहुंची है.


http://dlvr.it/TB2LzT

नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है

नीतीश कुमार एक बार फिर विधान सभा में गुस्से से भड़क गए. इससे पहले भी वे कई बार सदन में गुस्सा कर चुके हैं. एक बार जनसंख्या वृद्धि पर बोल कर वे महिलाओं की नाराजगी झेल चुके हैं. इस बार भी वे महिला विधायक पर नाराज हुए और ये भी कह दिया कि महिला हो समझ नहीं रही हो.


http://dlvr.it/TB1DBW

यहां मिलते हैं बिना प्याज-लहसुन के समोसे, राह चलते लोग रुक-रुक कर खाते हैं

समोसे का नाम सुनते ही हम सब के मुंह में पानी आ जाता है. समोसे का स्वाद इतना बेहतरीन होता है कि हर उम्र के लोग इसे चटकारे लेकर खाते हैं. वहीं, पूर्णिया की इस एकमात्र दुकान में पिछले 160 वर्षों से बिना प्याज और लहसुन के टेस्टी समोसे और सब्जी बनाए जाते हैं.


http://dlvr.it/TB0q4T

नीतीश कुमार हैं महिला प्रेमी... सदन में आरजेडी विधायक के बिगड़े बोल, हंगामा

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी भाई वीरेंद्र आपत्तिजनक टिप्पणी की है. दरअसल सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के हंगामा के बीच अपनी बात कह रहे थे. इसी दौरान आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला प्रेमी हैं, इसलिए महिलाओं की बात करते हैं.


http://dlvr.it/TB0Rng

Agri Tips: किसान भाई बुआई से पहले कर लें ये आसान काम,बिना उर्वरक होगी बंपर उपज

जमुई. बरखा बहार आ चुकी है. किसान अपने खेतों में व्यस्त हैं. बुआई का मौसम चल रहा है. अगर बीज बोते समय जरा सी सावधानी या उपाय अपना लिए जाएं तो बंपर पैदावार होगी. फसल जोरदार मुनाफा देगी. इसमें न रसायन लगेगा न उर्वरक.


http://dlvr.it/TB080z

लालू प्रसाद यादव दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने के बाद हुए थे भर्ती

Lalu Prasad Yadav News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं.


http://dlvr.it/T9zwrC

बिहार में अब नहीं होगी बत्ती गुल, लगेगा 2400 मेगावाट का पावर प्लांट

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजली परियोजनाओं के बारे में भी बात की. इसमें पीरपैंती में 2,400 मेगावाट बिजली संयंत्र की स्थापना भी शामिल है, जिस पर 21,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी.


http://dlvr.it/T9yrXb

NEET UG 2024: पेपर लीक में आ रहा किसका नाम, अब तक पकड़ नहीं सकी पुलिस!

NEET UG 2024: नीट पेपर लीक मामले में एक गैंगेस्‍टर का नाम आ रहा है. कहा जा रहा है कि पेपर लीक में उसकी अहम भूमिका रही है. सुप्रीम कोर्ट में भी उसके नाम का कई बार जिक्र आया. जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर वह कौन है?


http://dlvr.it/T9yRdH

सहरसा का वीर कमांडेंट बॉर्डर पर हुआ शहीद, गांववालों ने दी अंतिम विदाई

पेट्रोलिंग के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा के एक कमांडर विश्वदेव शुक्रवार को शहीद हो गए. विश्वदेव का चयन 2004 में बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था. प्रोन्नति के बाद वे सहायक कमांडेंट के पद पर पहुंचे थे. 


http://dlvr.it/T9y4DD

Bihar: सावन शुरू होते ही मॉनसून में सुधार, आज इन जिलों में है बारिश का आसार

Bihar Weather Report: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार पिछले दिनों के मुकाबले मॉनसून की सक्रियता में सुधार आया है.


http://dlvr.it/T9xlvX

बिहार के इस जिले में बहुत जल्द शुरू होगी लोहे की उपज, तैयारी पूरी...बस...

जमुई जिले के मंजोष में 4.84 करोड़ टन लौह अयस्क का भंडार है, जो कई वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसका ऑक्सन मूल्य 3817.60 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. गौरतलब है कि सिकंदरा प्रखंड के मंजोष, घोष, जलय, बक्सनपुर और गोरडीह गांवों में लगभग 4.84 करोड़ टन मैग्नेटाइट का भंडार चिन्हित किया गया है. 


http://dlvr.it/T9xXMb

6 रुपए लागत...बंपर कमाई, इस फसल की करें खेती, सरकार की तरफ से दिए जा रहे बीज

देश में मशरूम की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. इसमें कई प्रकार के पौष्टिक गुण पाए जाते हैं और इसी कारण लोग मशरूम को अपने भोजन में शामिल कर रहे हैं. जिस कारण मशरूम उत्पादन का दायरा बढ़ा है, साथ ही कम लागत में मशरूम की खेती से लोग अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. तो अगर आप भी उनमें से एक हैं जो मशरूम का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सरकार आपको सुनहरा मौका दे रही है.


http://dlvr.it/T9wPvg

समस्तीपुर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, बाइक सवार की मौत

Samastipur Latest News: समस्तीपुर के दलसिंहसराय के डैनी चौक के पास बदमाशों ने बाइक सवार को अंधाधुंध गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाने के दौरान बाइक सवार की मौत हो गयी है. बाइक सवार की पहचान पचपैका गांव के विनोद महतो के रूप में हुई है.


http://dlvr.it/T9w1CK

गोपालगंज का ये है फेमस पार्क, बच्चों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

गोपालगंज कई पार्क हैं जो लोगों का ध्यान अपने ओर आकर्षित करते हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे गोपालगंज के महाराणा प्रताप चिल्ड्रन पार्क के बारे में जो बच्चों के मनोरंजन और शिक्षा के लिए एक नया पार्क के रूप में उभरा है. यह पार्क अपनी बजट-मित्रता और उपयुक्त सुविधाओं के लिए मशहूर है.


http://dlvr.it/T9vf7Z

आंख की रोशनी हो गई कमजोर, तो पहुंचे यहां, मात्र इतने रुपए में हट जाएगा चश्मा

अगर आपके बच्चों की आंखों पर भी चश्मा लगा है और इस चश्मे से परेशान हो गया है. तो इधर उधर भटकने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार के इस शहर में पहुंच जाइए, जहां पर सस्ते दामों में बच्चों की आंखों से चश्मा हटा दिया जायेगा. आईजीआईएमएस के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आप्थलमोलॉजी में यह सुविधा बहाल हो गई है.


http://dlvr.it/T9vLfp

इस फल की बागवानी से बदलेगी इस किसान की तकदीर, 1 साल में होगी 8 लाख की बचत

विनीत पिछले साल पपीता की खेती करने की सोच रहे थे लेकिन प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के सहयोग से और उनके मार्गदर्शन में इन्होंने केले की बागवानी शुरू की. चूंकि पहली बार इन्होंने केले की बागवानी शुरू की है जिस कारण इसकी खेती में इन्हें काफी परेशानी हुई और यूट्यूब के जरिए इसकी बागवानी का तरीका सीखा.


http://dlvr.it/T9v870

सावन में बाबा गरीबनाथ के दर्शन में नहीं होगी परेशानी, जानिए पूरा मामला

सुरक्षा को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाई गई है ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके. इसके साथ साथ ही मंदिर में कोई भी असमाजिक तत्वों उपद्रवी नही आए इसको लेकर के पुलिस और BSAP के जवानों को भी लगाया गया है.


http://dlvr.it/T9t3yk

खैनी खाकर बच्चों को पढ़ा रहे थे शिक्षक, जींस-टीशर्ट वाले टीचर से मांगा गया जवाब

Bihar News: जमुई जिले में ड्यूटी के दौरान खैनी खाने को लेकर एक टीचर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. दरअसल बीते दिनों कुछ अधिकारी सोनो प्रखंड इलाके के सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय किसनमनटांड़ का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने देखा था कि स्कूल के एक शिक्षक जींस-टीशर्ट पहने हुए तंबाकू खाकर बच्चों को पढ़ा रहे थे.


http://dlvr.it/T9t3nB

बिहार के इस मंदिर में सावन में नहीं होती है महादेव की पूजा, जानें कहानी

स्थानीय लोगो के अनुसार इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पूरे सावन केवल बागमती नदी बाबा का जलाभिषेक करती है. ऐसे में सामान्य भक्त इस मंदिर में भगवान की पूजा नहीं कर पाते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को मानना है कि मंदिर में बाढ़ का पानी आना सामान्य बात है.


http://dlvr.it/T9sqgK

हड्डी चटकाकर दूर करते हैं दर्द, लालू का भी किया इलाज,अब लंदन में मिला सम्मान

Bihar News: डॉ. रजनीश कांत अब तक लालू प्रसाद यादव से लेकर कई सेलिब्रिटी का दर्द चुटकी में दूर कर चुके हैं. वह एक ऐसे डॉक्टर हैं, जो कि बिना किसी दवा के अपने हाथों से ही लोगों के दर्द को भगा देते हैं. वहीं देशभर में अपने काम का लोहा मनवाने वाले डॉक्टर रजनीश कांत को लंदन बुलाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान दिया गया. 


http://dlvr.it/T9scbz

डायलिसिस के खर्च से हैं परेशान तो यहां आइए, इस कार्ड पर मुफ्त मिलेगी सुविधा...

बेगूसराय सदर अस्पताल में अब ₹1824 में डायलिसिस की सुविधा मरीजों को उपल्ब्ध कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी सरकारी अस्पताल में कम कीमत में इलाज हो सकें.


http://dlvr.it/T9sSBD

चंद मिनट में किसी की भी तस्वीर बना देती है यह लड़की, संघर्षो से भरा रहा है जीवन

बचपन से ही पेंटिंग का शौक रखने वाली जेशु ने अपनी कला खुद सीखी. उन्होंने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के, अपने जुनून और मेहनत के बल पर पेंटिंग में महारत हासिल की. जेशु कहती हैं कि पेंटिंग उसका जुनून है और इसे कभी नहीं छोड़ा. भूगोल में स्नातक जेशु का सपना बीपीएससी परीक्षा पास कर एक अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है.


http://dlvr.it/T9rNdz

बिहार में क्यों बढ़ रहा क्राइम? सम्राट देते हैं जवाब- पहले लालू से मांगिए हिसाब

Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ एक ओर महागठबंधन के दल आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं. वहीं इसी बीच राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इन लोगों को यह आंकड़ा निकालना चाहिए कि 15 साल तक लालू प्रसाद यादव ने किस तरह का राज चलाया था.


http://dlvr.it/T9rNNR

नीट यूजी का रिजल्ट दोबारा हुआ जारी, इस Direct Link के जरिए करें चेक

NEET UG Result 2024 Declared Today: नीट यूजी का रिजल्ट सिटी और सेंटर (NEET 2024 Result Center Wise) के हिसाब से आज फिर से जारी हो गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक exam.nta.ac.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


http://dlvr.it/T9r70b

LIVE: एक तरफ CM नीतीश की बैठक, दूसरी ओर आज बिहार में विपक्ष का हल्ला बोल!

Bihar-Jharkhand News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आज इंडिया गठबंधन का आक्रोश मार्च निकलेगा. दरअसल आज विपक्ष पार्टियों के ओर से बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में आज आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. पटना में भी इनकम टैक्स गोलंबर से जिला मुख्यालय तक मार्च निकाला जाएगा. यह आक्रोश मार्च आरजेडी के अगुआई में शुरू होगा. हालांकि इस आक्रोश मार्च के समर्थन में कांग्रेस, माले के समर्थक भी मौजूद रहेंगे.


http://dlvr.it/T9qtpJ

62 किलो का अजगर देख लोगों की फटी रह गई आंखें, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने बताया कि बांस के पेड़ पर अजगर चढ़ा हुआ था. जिसको देखकर हम लोग काफी डर रहे थे. लोगों ने बताया कि इस बात की जानकारी पटना वन विभाग को दी गई. इसके बाद 4 घंटे बाद टीम पहुंची, बताया कि टीम के द्वारा रेस्क्यू कर पटना अजगर को टीम ले गया है.


http://dlvr.it/T9qj6V

सावन में भगवान शिव को अर्पित किया जाता है ये खास प्रसाद, ऐसे होता है तैयार

Sawan 2024 : कारखाना संचालक नागेंद्र साव ने लोकल 18 को बताया कि कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन पूरे महीने में करीब 15 से 20 लाख तक इलाचयी दाना का कारोबार हो जाता है. वैसे इसकी कोई लिमिट नहीं है. इस कारोबार को वह बीते 40 साल से कर रहे हैं.


http://dlvr.it/T9pF3Q

10 कट्ठा जमीन में ही ये किसान उगा रहा दो-दो फसल, रोजाना 2500 की हो रही कमाई

खनपुर गांव के किसान सत्यनारायण सिंह ने लोकल 18 को बताया कि पहले उनके पिता मौसम के हिसाब से सब्जियां उगाते थे. लेकिन पिछले 15 सालों से सिंह खुद सब्जियां उगा रहे हैं. उन्होंने एक नए तकनीक का उपयोग किया है, जिसमें ऊपर करेला और नीचे खीरा उगाया जाता है.


http://dlvr.it/T9pDfn

आप भी है नॉनवेज के शौकीन...खाना चाहते हैं मटन, तो पहुंचे यहां

होटल के मालिक अनिल राय कहते हैं कि वैसे तो हमारे यहां लोगों को सब कुछ बहुत ज्यादा पसंद आता है. लेकिन सबसे प्रसिद्ध यहां का मटन और खीर है. यहां स्थानीय लोगों के साथ ही साथ आसपास और दूध दराज के लोग हमारे यहां खाने आते हैं.


http://dlvr.it/T9nsBv

एक–एक कर स्कूल में ही बेहोश होने लगे छात्र, 20 को कराना पड़ा एडमिट! जानें वजह

Bihar Weather Alert: जिले के बैरिया प्रखंड में स्थित "राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाजार" में उमस भरी गर्मी की वजह से 20 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए.


http://dlvr.it/T9nXwt

Gold price: सावन से पहले चांदी हुई सस्ती, सोना स्थिर, खरीदारी का है बेस्ट टाइम

Gold Silver Rate: पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कल के मुकाबले आज गोल्ड के दाम में कोई बदलाव नहीं है जबकि चांदी में 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है. 


http://dlvr.it/T9nKj3

जुलाई में लगाएं बैगन की ये खास वैरायटी, बंपर उत्पादन के साथ होगी तगड़ी कमाई

कृषि वैज्ञानिक सुधीर कुमार ने बताया कि बैंगन की बाजार में बहुत सारी किस्में मौजूद है. लेकिन, बरसात के दिनों में किसान को बैंगन की पीपीसी किस्म की खेती करनी चाहिए. इसकी यह खासियत है कि इसमें कांटे नहीं होते तथा इनका पौधा 10 से 12 सेंटीमीटर लंबा होता है. केवल 60 से 65 दिन के बाद इसमें से बैगन की फसल तोड़ी जा सकती है.


http://dlvr.it/T9kt44

छमछम नहीं खटाखट होगी बारिश... मानसून पकड़ेगा रफ्तार, चलेगी आंधी, आएगा तूफान

Bihar Weather Update: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक या दो जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.


http://dlvr.it/T9ksxk